टीकमगढ़ । जिले के खरगापुर में पिछले रविवार 23 अगस्त को गंज मोहल्ले में एक साथ 5 लोग फांसी पर लटके मिले और जिनकी रात में ही मौत हो गई थी. पुलिस ने 9 लोगों को आरोपी बनाकर जेल भेजा था और उस मामले को जमीन के लेनदेन से जोड़कर मामला दर्ज किया गया था.
खरगापुर खुदकुशी कांड: आरोपी की पत्नी ने की सीबीआई जांच की मांग - खरगापुर खुदकुशी कांड
खरगापुर खुदकुशी मामले में जमीन खरीदने वाले रामेश्वर की पत्नी ने कहा कि उसके पति को फंसाया गया है. किसी दूसरे शख्स ने उन लोगों की हत्या कर फांसी पर लटका दिया था. पत्नी ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
इंसाफ की मांग
जमीन लेने वाले रामेश्वर जड़िया पर भी पुलिस ने खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया था. रामेश्वर की पत्नी शोभा ने कहा कि किसी अन्य लोगों ने हत्या कर उसके पति को फंसाया है. रामेश्वर की पत्नी ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सभी पांच लोगों की पहले हत्या की गई और फिर उन्हें फांसी पर लटकाकर खुदकुशी में तब्दील किया गया. शोभा जड़िया ने कहा कि उसके पति बेकसूर और उसके पति निर्दोष हैं.
Last Updated : Sep 1, 2020, 10:16 PM IST