टीकमगढ़।आज पितृमोक्ष अमावस्या के मौके पर जिले के नदी और तालाबों में अलसुबह से ही भीड़ रही. लोग अपने-अपने पितरों और पूर्वजों को तर्पण देने के लिए जलाशयों में पहुंचे. लोगों ने पितरों को प्रसन्न करने के लिए जलाशय में पहले जल से तर्पण किया और फिर तीन दिशाओं में कुशा से अलग-अलग तर्पण किया. तर्पण करने के बाद अपने पूर्वजों को लोगों ने प्रसाद निकाला, जिसमें पितरों के नाम दो हिस्से, कौआ के नाम एक हिस्सा, गाय के नाम एक हिस्सा, एक कुत्ता और एक कन्या के लिए दिया जाता है. ऐसे करने के बाद आज अमावस्या के मौके पर लोग अपने पूर्वजों को विदाई देते हैं.
सर्व पितृमोक्ष अमावस्या के मौके पितरों को श्राद्ध किया जाता और आज के ही दिन अज्ञात पितरों का पिंडदान भी किया जाता है. पितरों की पूजा करने से सभी पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और वे परिवार को फली भूत होने का आशीर्वाद देते हैं.
शास्त्रों के मुताबिक आज के दिन जरूरतमंद लोगों को अनाज और वस्त्र का दान करना फलदाई होता है. वहीं भूखों को भोजन करवाने से मन को शांति मिलती है. आज के दिन तुलसी के पास दीपक जलाने से सकारात्मक सोच बढ़ती है और परिवार फलीभूत होता है, यही कारण है कि आमावस्या पर दीपक जलाना परिवार और रोजगार को लेकर फलदाई माना जाता है.