टीकमगढ़। जिले में काफी समय से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है. यहां रेत का अवैध उत्खनन कर रेत माफिया शासन को जमकर चूना लगा रहे हैं. खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने यहां रेत के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए रेत से भरे 2 ओवरलोडेड ट्रैक्टर और ट्रॉली जब्त कर लीं.
अवैध उत्खनन पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई, रेत से भरे 2 ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - Mineral Department and the police took action by holding the tractor trolley
टीकमगढ़ जिले में रेत के अवैध उत्खनन पर पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की है.
खनिज विभाग की टीम ने जतारा रोड पर विशेष चेकिंग के दौरान रेत से भरे ओवरलोडेड 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया. यह दोनों ट्रैक्टर पकड़कर देहात थाना पुलिस को सौंपे गए हैं. खनिज विभाग ने इन पर जुर्माना लगाया है. बता दें कि इससे पहले भी रेत से भरे 17 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया था.
बता दें कि बारिश के मौसम में शासन ने रेत खदानों को बंद करवा दिया है, फिर भी रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक से अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है. रेत के अवैध उत्खनन से नदियों का स्वरूप भी बिगड़ रहा है.