मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला पटवारी से परेशान किसानों ने एसपी से लगाई गुहार, कहा- हमको बचा लो सरकार

टीकमगढ़ में महिला पटवारी से परेशान होकर सैकड़ों की संख्या में किसान एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

सैकड़ों किसानों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 2, 2019, 6:59 PM IST

टीकमगढ़। जिले में सैकड़ों किसानों ने मिलकर महिला पटवारी की तानाशाही के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. किसानों की मांग है कि महिला पटवारी ने किसानों पर झूठा मामला दर्ज कराया है, उसे वापस लिया जाये. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो वे आंदोलन करेंगे.

सैकड़ों किसानों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

एसपी कार्यालय के बाहर सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों को संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था. सोमवार को रामनगर गांव के सैकड़ों किसानों ने पुलिस अधीक्षक का घेराव कर महिला पटवारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. महिला पटवारी आस्था यादव 10 साल से पदस्थ हैं. किसानों का कहना है कि वे उन्हें परेशान करतीं हैं और बगैर पैसे लिए कोई काम नहीं करती हैं.

उन्होंने कहा कि अगर कोई इसके खिलाफ शिकायत करता है तो आस्था यादव अपने पिता से कहकर उसी पर झूठा मामला दर्ज कराने की बात कहकर किसानों पर दबाव बनाती है. किसी ने जब कलेक्टर से पटवारी की शिकायत की तो आस्था ने बाबू के पद पर पदस्थ अपने पिता प्रवीण यादव से कहकर किसान के ऊपर गलत मामला दर्ज करा दिया. एसपी एमएल चौरसिया ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details