मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

16 राशन रथों से घर-घर मिलेगा रोजमर्रा का सामान, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी - Ration Rath

टीकमगढ़ जिला कलेक्टर हरिष्का सिंह ने आज सोलह राशन रथों को रही झंडी दिखाकर रवाना किया. तो वहीं कई दुकानदारों को आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी शुरू करने की इजाजत भी दी .

Home delivery started
राशन की होम डिलीवरी शुरू

By

Published : Mar 27, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 1:45 PM IST

टीकमगढ़।देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों के चलते टीकमगढ़ जिला कलेक्टर हरिष्का सिंह ने आज 16 राशन रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया. राशन रथ लोगों के घर-घर जारकर होम डिलीवरी करेगा. जिससे लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग में आने वाले किसी भी सामग्री की कमी ना हो और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बना रहे.

टीकमगढ़ में होम डिलीवरी शुरू

कलेक्टर हरिष्का सिंह ने कहा कि जिले में लॉकडाउन के कारण किराना दुकानों में भीड़ ना हो. लोगों को राशन और रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली सभी सामग्री आसानी से मिल सके. जिसके चलते आज 16 राशन रथों को अस्पताल चौराहे से रही झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. ये रथ जिले के सभी इलाकों में जाएंगे. ताकि लोगों अपने-अपने घरों से कम से कम निकलना पडे़.

इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले के जो दुकानदार होम डिलीवरी के लिए तैयार हैं, उनका नंबर भी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लोगों को बताया जा रहा है. जिससे लोग अपने घर से आसानी से किफायती दरों पर सामान मंगा सकें. राशन रथों से भी आटा, चावल, मसाले, शक्कर,साबुन, सैनिटाइजर, दाल, चायपत्ती, तेल, सहित सभी जरूरत के सामान लोग खरीद सकते हैं.

Last Updated : Mar 27, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details