टीकमगढ़। जिले में स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी दवाओं प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स पर बेचे जाने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी बाजार में मेडिकल स्टोर प्राइवेट नर्सिंग होम पर इन दवाओं को बेचते हुए पकड़े गए हैं. मामला बल्देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक केंद्र का है. जहां से स्वास्थ्य कर्मचारियों के पास से सरकारी दवाइयां पकड़ी गई हैं.
सरकारी दवाइयों को प्राईवेट मेडिकल स्टोर्स पर बेच रहे हैं स्वास्थ्य कर्मचारी - हटा टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के हटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी दवाइयों को प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर बेचे जाने का मामला सामने आया है. तहसीलदार कमलेश कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
टीकमगढ़ से हटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दवाइयां लेकर आ रहे एक कर्मचारी को गांव के एक युवक ने पकड़ लिया. जिसके पास से एक बैग में सरकारी दवाइयां मिली. घटना की जानकारी तत्काल तहसीलदार कमलेश कुशवाह को दी गई. जिन्होंने मौके पर युवक को पकड़ा. पकड़े गए युवक का नाम मुराद खान बताया जा रहा है.
तहसीलदार ने बताया कि युवक के पास से मिली सारी दवाइयां सरकारी हैं. जिसके बाद मामले की जांच शुरु कर दी गई है. बताया जा रहा कि इसमें सभी प्रकार की दवाई शामिल हैं. मामले की जांच पूरी होने के बाद बड़े पैमाने पर सरकारी दवाइयां बेचे जाने का खुलासा हो सकता है.