टीकमगढ़। 200 साल पहले देश पर अंग्रेजों की हुकूमत थी, उस समय रुद्र प्रताप सिंह टीकमगढ़ के महाराजा हुआ करते थे जो अंग्रेजों के अधीन शासन चलाते थे. एक दिन अंग्रेज अधिकारी डोनाल्ड ने राजा से बड़े अभिमान से कहा कि रेलगाड़ी बहुत तेज चलती है और उसकी रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. उनकी इसी बात पर राजा ने बड़े फक्र से कहा यहां रेलगाड़ी का क्या मतलब उसके लिए तो हवा से बातें करने वाला हमारा घोड़ा हनुमंत बेग ही काफी है, लेकिन अंग्रेज को भी घोड़े की तेजी पर यकीन नहीं हुआ, फिर क्या राजा और अंग्रेज के बीच सशर्त एक रेस मंजूर हुई.
ललितपुर और दिल्ली रेल लाइन पर 26 मई 1853 में यह दौड़ चालू हुई थी. जिसमें राजा का घोड़ा रेलगाड़ी से 4 स्टेशनों तक हमेशा आगे-दौड़ता रहा और अंग्रेजों की रेलगाड़ी घोड़े के पीछे सांप की तरह रेंग कर चलती रही. आखिरकार हनुमत बेग जिरोंन, जाखलौन, करौंदा और धौर्रा स्टेशनों तक रेल गाड़ी से आगे-आगे दौड़ता रहा और इस जांबाज घोड़े ने अपने देश का नाम रोशन कर अंग्रेजों और उनकी रेलगाड़ी को करारी शिकस्त दी थी. अंग्रेज अधिकारी डोनाल्ड ने अपनी हार स्वीकारी और राजा से कहा, आपका घोड़ा वाकई दमदार है. जिसने हमारी तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी को पछाड़ दिया.