मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: मातम में बदली शादी की खुशियां, अज्ञात कारणों के चलते दूल्हन के पिता ने लगाई फांसी - Tikamgarh SP

टीकमगढ़ में एक पिता ने अपनी बेटी के शादी के दौरान फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.वही मामले में परिजनों का कहना है कि वे मानसिक रुप से बीमार रहते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

tikamgarh

By

Published : May 8, 2019, 7:31 PM IST

टीकमगढ़। बेटी की डोली उठने से पहले ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल पिता ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मौत की खबर लगते ही पूरे परिवार में गम का माहौल बन गया. घटना टीकमगढ़ के पहाड़ी तिलवारन गांव का बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है.

दुल्हन के पिता ने लगाई फांसी

दरअसल टीकमगढ़ के पहाड़ी तिलवारन गांव में राजेन्द्र यादव की बेटी की शादी हो रही थी, रात को वह मैरिज हॉल से सोने की कहकर घर आ गए थे. जब सुबह बेटी की विदाई का समय हुआ तो राजेन्द्र को बुलाने कुछ परिजन घर पहुंचे. घर में राजेन्द्र का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था. वहीं मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रुप से बीमार थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है.

एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाड़ी तिलवारन गांव के निवासी राजेन्द्र यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उनकी बेटी की शादी एक मैरिज हॉल से की जा रही थी. बेटी की विदाई के वक्त जब परिजन उन्हें घर लेने पहुंचे तो राजेन्द्र फांसी पर झूल रहा था पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details