मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: करोड़ों की लागत से बनाए गए हाट बाजार हुए अनुपयोगी, आज तक नहीं लगा मार्केट - टीकमगढ़

करोड़ों रूपए खर्च कर बनाए गए इन हाट बाजारों में कभी भी बाजार नहीं लगाए गए. वहीं सरपंचों और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इसे बनाने में खर्च किए जा रहे करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार किया गया.

करोड़ों की लागत से बने हाट बाजार

By

Published : Jul 17, 2019, 5:31 PM IST

टीकमगढ़। पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत हजारों हाट बाजारों के निर्माण करवाए गए थे, जो अब अनुपयोगी हो गए हैं. करोड़ों रूपए खर्च कर बनाए गए इन हाट बाजारों में कभी भी बाजार नहीं लगाए गए. वहीं सरपंचों और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इसे बनाने में खर्च किए जा रहे करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार किया गया. यह हाट बाजार जिस उद्देश्य के लिए बनवाये गए थे, वह पूरी ही नहीं हुई.

पुराने जमाने मे प्रत्येक गांव में बाजार लगाया जाता था. उन्हीं बाजारों को बढ़ावा देने के लिए शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत बड़ी- बड़ी पंचायतों में हाट बाजार बनवाये थे. इनका मुख्य उद्देश्य था कि गांव के उत्पाद भी इन बाजारों में बेचे जा सके और गांव में पैदा होने बाली सब्जियां भी इन हाट बाजारों में बेची जाए. लेकिन इन हाट बाजार के निर्माण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ.

करोड़ों की लागत से बने हाट बाजार

टीकमगढ़ जिले में साल 2013-14 में तकरीबन 132 हाट बाजार बनवाए गए थे. प्रत्येक हाट बाजार की कीमत 15 लाख रुपया थी. जिले में करीब 2 करोड़ की लागत से हाट बाजार बनवाये गए थे, जिसमें आजतक कोई बाजार नहीं लगा. वहीं यह बाजार घटिया किस्म के बनवाये थे. इसके साथ ही ये हाट बाजार गांव से काफी दूरी पर बनवाये गए थे, जिसके चलते लोगों ने आजतक कोई हाट बाजार नहीं लगाया.

टीकमगढ़ जिले के सभी ब्लाकों में बने हाट बाजार एक मजाक बनकर रह गए है. लोगों को हाट बाजार के इस योजना का लाभ नहीं मिला सका. सरपंच, जिला पंचायत और जनपद पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलीभगत से अपनी जेब गर्म कर शासन के करोड़ों रूपये का घोटाला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details