टीकगमगढ़। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 5 जुलाई को निवाड़ी का एक दिवसीय दौरा करेंगी. वे यहां ओरछा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाएंगी. खास बात ये है कि ओरछा स्वास्थ्य केंद्र का गर्मी से बुरा हाल है. एक तरफ मरीजों की बढ़ती संख्या और दूसरी तरफ इलाज के लिए वहां सिर्फ 3 ही डॉक्टर मौजूद हैं.
5 जुलाई को एक दिवसीय दौरा करेंगी राज्यपाल, 3 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा निवाड़ी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - आनंदी बेन का निवारी दौरा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 5 जुलाई को निवाड़ी का एक दिवसीय दौरा करेंगी. वे यहां ओरछा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाएंगी
डॉक्टर आर्या का कहना है कि उनके अलावा अस्पताल में दो और डॉक्टर हैं. डॉक्टर पुष्पा का 8 महीने पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद भी वे अब तक न तो वहां गई हैं और न ही ओरछा जातीं हैं. डॉक्टर ने कहा कि जब वे आतीं भी हैं तो स्टॉफ और मरीजों के साथ तानाशाह की तरह पेश आती हैं.
इस संबंध में कई बार बड़े अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. ओरछा पर्यटन में अपना अलग स्थान रखता है. ऐसे में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध न होना व्यवस्थाओं पर कई सवाल खडे़ करता हैं.