मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण - 15 ग्राम पंचायतों

सुंदरपुर में आज आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने गांव- गांव जाकर गांव वालों की समस्याओं का निराकरण किया.

चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

By

Published : Aug 23, 2019, 1:50 PM IST

टीकमगढ़। जिले के सुंदरपुर में आज आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने गांव- गांव जाकर गांववालों की समस्याओं का निराकरण किया, जिसमें पहले अधिकारियों ने 15 ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों से सम्पर्क किया और उनकी परेशानी जानी,और समस्याएं दर्ज की.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन


अधिकारियों ने 15 ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों से सम्पर्क किया और उनकी समस्याएं जानी, उन समस्याओं को पंचायत स्तर पर रखकर पंजियों में शिकायतें और समस्याओं को दर्ज कर कार्रवाई की गई, अधिकारियों ने क्लस्टर पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायों को सुना और उनका निराकरण किया गया जिसमें आज सबसे ज्यादा समस्याएं बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की ओर पीएम आवास जैसे मामलों पर कार्रवाई की गई.


चौपाल में तकरीबन 200 शिकायतों का निपटारा किया गया, जिनमें ग्राम पंचायतों में अधिकारी गए उनमें सुंदरपुर, मतोली,नेंनवारी,मंडूमार, पठा, गुडनवारा,वकपुरा,सुकवाहा, पातरखेरा,अजनोर,अंतोरा, अमरपुर,सापोंन, बम्होरी मड़िया, ओर समर्रा पंचायतें शामिल रहीं.


मध्यप्रदेश सरकार के आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं टीकमगढ़ तहसीलदार अनिल तलैया ने सुनी और उनके साथ विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details