मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान 6 लाख के जेवरात बरामद, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कार्रवाई कर रही है.इसी के तहत बड़ागांव पुलिस ने एक कार से 12 किलो चांदी और 56 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं.

वाहन चेकिंग में पकड़े गए जेवरात

By

Published : Apr 7, 2019, 3:22 AM IST

टीकमगढ़। जिले में आचार संहिता के चलते लगातार वाहनों की सघन चेकिंग जारी है. इसी के तहत बड़ागांव पुलिस ने एक कार से 12 किलो चांदी और 56 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं. इन जेवरात की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

वाहन चेकिंग में पकड़े गए जेवरात


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कार्रवाई कर रही है. इसके चलते बड़ागांव पुलिस ने छतरपुर जिले के घुवारा की ओर से आ रहे फोर व्हीलर की चेकिंग के दौरान 12 किलो चांदी के जेवरात और लगभग 56 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस ने जेवरात को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच भी शुरु कर दी है.


पुलिस ने बताया कि टीकमगढ़ जिले के बुडेरा निवासी राजीव सोनी अपने कार से सोने-चांदी के जेवरात ले जा रहा था. दस्तावेज और कोई जानकारी नहीं देने पर बरामद सोने-चांदी को जब्त किया गया है. इन जेवरात की बाजार में 6 लाख 43 हजार रुपये कीमत बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details