मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में ब्लास्टिंग से एक लड़की की हुई मौत, पुलिस कर रही है मामले की जांच - well

टीकमगढ़ में कुएं में ब्लास्टिंग के दौरान उछलकर आए पत्थर ने एक लड़की की जान ले ली. जबकि घटना में उसकी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई. हादसा थाना बुढे़रा के धर्मपुरा गांव का है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

टीकमगढ़

By

Published : Apr 4, 2019, 11:33 PM IST


टीकमगढ़। कुएं में ब्लास्टिंग के दौरान उछलकर आए पत्थर ने एक लड़की की जान ले ली. जबकि घटना में उसकी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई. हादसा टीकमगढ़ के पुलिस थाना बुढे़रा के धर्मपुरा गांव का है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

मामले की जानकारी देते लड़की की पिता

दरअसल, दोनों बहन खेत में गेंहू काटने का काम रही थी. बगल के खेत पर बने एक कुएं में ब्लास्टिंग का काम चल रहा था. ब्लास्टिंग के दौरान कुएं से पत्थर निकलकर दूर गिर रहे थे तभी एक पत्थर खेत में काम रही लड़की के सिर में जा लगा. पत्थर लगने से वह लहुलूहान हो गई. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन युवती की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर दिया गया. लड़की की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में दूसरी बच्ची घायल है. जिसका इलाज जारी है.
मृतक के पिता ने कहा कि इन लोगो की लापरवाही की वजह से मेरी बेटी जान गई है. इनकी ब्लास्टिंग के कारण मेरी बेटी की जान चली गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग शराब के नशे में ब्लॉस्टिंग कर रहे थे. पुलिस ने ब्लास्टिंग की मशीन को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details