टीकमगढ़। जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाना पड़ा. बच्चों के मुताबिक महिला टीचर ने होमवर्क पूरा न होने की वजह से ऐसी सजा दी कि उनसे ठीक से चलते नहीं बन रहा था. फिलहाल महिला शिक्षक को स्कूल प्रबंधन तरफ से नोटिस जारी किया गया है.
छात्राओं को होमवर्क न करना पड़ा महंगा, महिला शिक्षक की सजा से अस्पताल पहुंची बच्चियां - टीकमगढ़ न्यूज
टीकमगढ़ जिले के गौर गांव के शासकीय कस्तूरबा गर्ल्स छात्रावास में एक महिला शिक्षक ने छात्राओं को होमवर्क पूरा न करने की ऐसी सजा दी कि वे अस्पताल पहुंच गईं.
मामला जिले के गौर गांव के शासकीय कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल का है. जिसमें पांचवी से लेकर आंठवी क्लास की छात्राएं रहतीं हैं. इस आवासीय विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षक मोना सोनी मानसिक तनाव में आकर बच्चों की ये हालात कर दी. महिला शिक्षक ने होर्मवर्क पूरा न करने की सजा के तौर पर छात्राओं से सैकड़ों बार उठक बैठक लगाई. जिसके चलते छात्राएं दर्द से कराहकर जमीन पर गिर गईं.
हालांकि छात्रावास की वार्डन उपासना दुबे ने महिला शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. वहीं डॉक्टर राजेश यादव ने सभी छात्राओं की हालत स्थिर बताई है. साथ ही कोई गंभीर चोट न होने की बात कही.