टीकमगढ़। अगर आपके फेसबुक पेज पर अंजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो बेहद सोच समझकर ही एक्सेप्ट करें. फेसबुक पर दोस्ती कर अपने जाल में फंसाने वाली लड़कियों का गैंग एक्टिव है. ये गर्ल्स अपनी लच्छेदार चैटिंग के जरिए प्रेम रोग लगाएंगी. इसी बीच आपका मन जानकर अश्लील वीडियो चैट करेंगी. फिर मौका मिलते ही आपका अश्लील वीडियो बना लेंगी. इसके बाद शुरू होगा ब्लैकमेलिंग का खेल. बदनामी का डर दिखाकर बार-बार एकाउंट में रुपये डलवाए जाएंगे. टीकमगढ़ शहर में इस तरह की ठगी के मामले अब सामने आने लगे हैं. फेसबुक के इस हनीट्रैप जाल में कई लोग फंस चुके हैं और अपनी बदनामी के चक्कर में शिकायत भी दर्ज नहीं करा पा रहे हैं.
फेसबुक पर भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट
टीकमगढ़ जिले में इस फेसबुक वाले हनीट्रैप ने अपने पांव पसार लिए हैं. कई लोगों की अश्लील वीडियो भी वायरल हो चुकी हैं, तो कई इन लड़कियों के एकाउंट में पैसे डालकर अपनी इज्जत बचाने में लगे हैं. इसका शिकार अक्सर छोटे कर्मचारी और नव युवक हो रहे हैं. एक पीड़ित के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उनके पास एक युवती के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. उन्होंने उसे एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद हमारी चैटिंग शुरू हो गई. फोन और वीडियो कॉल पर भी बातें होने लगीं.