मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Honeytrap: फेसबुक पर पहले भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर किया ये काम - टीकमगढ़ पुलिस

टीकमगढ़ में फेसबुक के जरिए ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है. एक लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर वीडियो चैट की. इसके बाद लड़की ने कपड़े उतार दिए और वीडियो बना लिया. जिसे लड़की ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. लड़की पीड़ित से पैसों की मांग कर रही है.

Honeytrap
हनीट्रैप

By

Published : May 25, 2021, 7:05 PM IST

टीकमगढ़। अगर आपके फेसबुक पेज पर अंजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो बेहद सोच समझकर ही एक्सेप्ट करें. फेसबुक पर दोस्ती कर अपने जाल में फंसाने वाली लड़कियों का गैंग एक्टिव है. ये ग‌र्ल्स अपनी लच्छेदार चैटिंग के जरिए प्रेम रोग लगाएंगी. इसी बीच आपका मन जानकर अश्लील वीडियो चैट करेंगी. फिर मौका मिलते ही आपका अश्लील वीडियो बना लेंगी. इसके बाद शुरू होगा ब्लैकमेलिंग का खेल. बदनामी का डर दिखाकर बार-बार एकाउंट में रुपये डलवाए जाएंगे. टीकमगढ़ शहर में इस तरह की ठगी के मामले अब सामने आने लगे हैं. फेसबुक के इस हनीट्रैप जाल में कई लोग फंस चुके हैं और अपनी बदनामी के चक्कर में शिकायत भी दर्ज नहीं करा पा रहे हैं.

जानकारी देते एएसपी.

फेसबुक पर भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट
टीकमगढ़ जिले में इस फेसबुक वाले हनीट्रैप ने अपने पांव पसार लिए हैं. कई लोगों की अश्लील वीडियो भी वायरल हो चुकी हैं, तो कई इन लड़कियों के एकाउंट में पैसे डालकर अपनी इज्जत बचाने में लगे हैं. इसका शिकार अक्सर छोटे कर्मचारी और नव युवक हो रहे हैं. एक पीड़ित के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उनके पास एक युवती के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. उन्होंने उसे एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद हमारी चैटिंग शुरू हो गई. फोन और वीडियो कॉल पर भी बातें होने लगीं.

वीडियो कॉल पर युवती ने उतारे कपड़े
इसी दौरान एक दिन वीडियो कॉल के दौरान उसने अपने कपड़े उतार दिए. उसकी बातों में फंसकर युवक ने भी कपड़े उतार दिए. जिसकी युवती ने रिकॉर्डिंग कर ली, जो बाद में उनके लिए मुसीबत बन गई. फिर लड़की ने उससे पैसों की मांग की पैसे न देने पर उसका ये अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Police को छका रहीं जासूस बहनें! सवाल पूछते ही करने लगती हैं hungama, फोन में मिले Pakistani युवकों के नंबर

फिलहाल अब टीकमगढ़ जिले में ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह बिना किसी परिचय के किसी भी लड़की से बात न करें और ऐसे ब्लैकमेलिंग गैंग से बचें. इसके साथ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर इसकी कोई लिखित शिकायत करेगा, तो पुलिस साइबर की मदद से ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details