मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य डाकघर में बनेंगे नि:शुल्क आधार कार्ड, निजी केंद्रों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं

टीकमगढ़ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. लोगों की परेशानी को देखते हुए शहर के मुख्य डाकघर में नि:शुल्क आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को अब निजी केंद्रों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Free Aadhaar card will be made in the main post office
मुख्य डाकघर में बनेंगे नि:शुल्क आधार कार्ड

By

Published : Jan 7, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:16 PM IST

टीकमगढ़। जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. पहले लोगों को आधार कार्ड बनवाने को लेकर निजी केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ता था. एक आधार कार्ड बनवाने के लिए पहले 300 से लेकर 500 रुपए देने पड़ते थे, तब जाकर आधार कार्ड बन पाते थे. इससे सबसे ज्यादा परेशान गरीब लोग थे, लेकिन अब शहर के मुख्य डाकघर में निःशुल्क आधार कार्ड बनाए जाने लगे हैं, जिससे अब लोगों को काफी आसानी हो गई है.

मुख्य डाकघर में बनेंगे नि:शुल्क आधार कार्ड

जो भी नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, उसका कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा है, लेकिन पुराने आधार कार्डों में प्रति सुधार पर 50 रुपया शुल्क लिया जाएगा. जैसे ही लोगों को पता चला कि पोस्ट ऑफिस में फ्री में आधार कार्ड बनाए जा रहे तो हैं, लोगों का हुजूम लग गया. लोग अपने-अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए कतारों में लगे हुए हैं. लोगों का कहना है कि शासन ने यह अच्छी सुविधा दी है, वरना हमलोगों का आधार कार्ड बनाने के लिए निजी केंद्र वाले मनमाने पैसे वसूलते थे.

टीकमगढ़ के मुख्य डाकघर के डाकपाल ने बताया कि यहां पर एक साल पहले नि:शुल्क आधार कार्ड बनाए जाते थे, लेकिन किसी कारणों से ये सुविधा बंद कर दी गई थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की पहल पर आधार कार्ड बनवाने का केंद्र फिर से शुरू कर दिया गया.

Last Updated : Jan 7, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details