टीकमगढ़। जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाने के वारसी गांव में करंट की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों युवक बिजली के तार चोरी करने गए थे. उसी दौरान तार में अचानक बिजली आने से युवक इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बिजली का तार चोरी करना पड़ा महंगा, करंट लगने से 4 युवकों की मौत - madhya pradesh news
टीकमगढ़ के वारसी गांव 4 युवकों की करंट लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक बिजली के तार चोरी करने गए थे, उसी दौरान करंट लगने से मौके पर ही चारों की मौत हो गई.
जिले में लंबे समय से बिजली के तार चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं. चोर पहले बिजली के चालू लाइन को बंद करते हैं और रात के अंधरे में चोरी को अंजाम देते थे. वहीं मृतक भी काफी समय से बिजली तार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. चोरी करते वक्त खड़ी लाइन की ओर अचानक तारों में बिजली सप्लाई होने के कारण चोरों की मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतकों के हाथों में तार काटने के औजार भी मिले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि वे बिजली के तार की चोरी करने आए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.