मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते चार दिनों का टोटल लॉकडाउन, धारा 144 लागू - पुलिस विभाग

इस बार काफी त्योहार कोरोना की वजह से फीके पड़ गए हैं. जिले में आज से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. जिले में 144 धारा लगाई गई है. जरूरी सामानों की सप्लाई सिर्फ ठेलों पर ही की जाएगी.

Total lockdown
टोटल लॉकडाउन

By

Published : Jul 31, 2020, 8:10 PM IST

टीकमगढ़। रक्षाबंधन और ईद का त्योहार पास आ गया है. लोग सामान खरीदने के लिए बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं. भीड़ होने से कोरोना संक्रमण ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने आज रात 8 बजे से 4 अगस्त के सुबह 5 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन लगाया है, कलेक्टर ने जिले में धारा 144 भी लगाई है. बाजार बंद रहेगा, सिर्फ ठेलों पर ही सब्जी की सप्लाई की जाएगी.

टोटल लॉकडाउन

इस दौरान पूरा ट्रैफिक भी बंद रहेगा, सिर्फ जरूरी सामान जैसे पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, गैस और मेडिकल ही खोले जाएंगे. यदि कोई इस दौरान बिना किसी वजह के घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि टोटल लॉकडाउन के दौरान जिले में ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा और जिले के अंदर और बॉर्डर पर भी पुलिस चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं.

पुलिस के सख्त पहरे के साथ उत्तर प्रदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी, साथ ही मौके पर डॉक्टर्स की टीमें भी तैनात होंगी. इस दौरान शहर में 400 पुलिसकर्मी टोटल लॉकडाउन का पालन कराने में दिन-रात तैनात रहेंगे. फिलहाल पुलिस विभाग की तैयारी तकरीबन पूरी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details