निवाड़ी। पृथ्वीपुर विधायक व पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने ओरछा के विकास के वादे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो लोग राम के नाम पर वोट मांगते हैं, जो लोग राम का नाम लेते थकते नहीं, अयोध्या की बात करते हैं, लेकिन जहां राम राजा के रूप में विराजमान हैं, उस ओरछा के लिए बीजेपी ने 15 साल में वो काम नहीं किया, जो कांग्रेस ने 15 महीने के अंदर कर दिखाया.
राम का नाम रटने वाले कांग्रेस से बेहतर राम राजा का विकास करें तो करेंगे धन्यवादः पूर्व मंत्री - orcha development
निवाड़ी में पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस ने ओरछा विकास के लिए किया है, अगर उससे बेहतर बीजेपी करती है तो हम उसका धन्यवाद करेंगे.
![राम का नाम रटने वाले कांग्रेस से बेहतर राम राजा का विकास करें तो करेंगे धन्यवादः पूर्व मंत्री Former Minister Brijendra Singh rathore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8546115-thumbnail-3x2-tik.jpg)
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर
पूर्व मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में नमस्ते ओरछा कार्यक्रम के दौरान सरकार ने ओरछा विकास की नींव रखी थी, जिसमें करीब 35 करोड़ रुपए से वहां के विकास के लिए योजना बनाई गई थी, ये योजना कांग्रेस ने ओरछा के लिए बनाई थी, अगर उससे बड़ी योजना बीजेपी बनाती है तो हम उसका धन्यवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें-MP को 45 सड़क परियोजनाओं की मिलेगी सौगात, केंद्रीय मंत्री करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण