मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस, ETV BHARAT से बोले पूर्व गृह मंत्री - कांग्रेस पाकिस्तान

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने CAA को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलकर इस कानून का विरोध कर देश में भ्रम फैला रही है.

Home Minister Bhupendra Singh
गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Jan 8, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 11:19 PM IST

टीकमगढ़।मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि देशहित और शरणार्थियों को लेकर नागरिकता संसोधन कानून संसद से पास हुआ, फिर राष्ट्रपति ने उस पर मुहर लगाकर उसे लागू कर दिया, फिर भी कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलकर इस कानून का विरोध कर भ्रम फैला रही है.

भूपेंद्र सिंह ने सीएए को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जो भाषा पाकिस्तान बोलता है, वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर और नवजोत सिंह सिद्धू बोल रहे हैं. इस कानून का विरोध पाकिस्तान ने किया तो अब कांग्रेस पूरे देश में इसका विरोध कर दंगे फसाद करवा रही है और देश के लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे तो कांग्रेस ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे, इसलिए जो बात पाकिस्तान करता है, वही बात कांग्रेस पार्टी कर विरोध करती है.

विरोध करना कांग्रेस की फितरत है, कांग्रेस ने तीन तलाक का विरोध किया, अनुच्छेद-370 का विरोध किया और राम मन्दिर का विरोध किया. अब देश के नागरिकों के हित में लाए गए नागरिकता संसोधन कानून का विरोध कर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी के लोगों को जागरूक कर इस कानून की असलियत बताई, जिससे देश में भड़के लोग शान्त हुए हैं और नागरिकता कानून की परिभाषा समझ गए. वहीं मुस्लिम समाज के लोग भी इस कानून को जान गये कि ये कानून उनके विरोध में नहीं बल्कि उनके पक्ष में है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details