मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'वन मित्र' एप के जरिए होगा वनाधिकार से जुड़े सभी मामलों का निपटारा - टीकमगढ़ न्यूज

जिले में वनाधिकार के सभी मामले अब मध्यप्रदेश शासन के 'वन मित्र' एप और पोर्टल पर हल किए जाएंगे.

'वन मित्र' एप

By

Published : Aug 21, 2019, 1:58 PM IST

टीकमगढ़। वनाधिकार से जुड़े सभी मामले अब ग्राम पंचायत और जिला पंचायत की समितियों से नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार के नए एप 'वन मित्र' और पोर्टल से किए जाएंगे.
इसके लिए जिला स्तर पर ई- गवर्नेस के प्रभारी मनीष खरे ने ट्रेंनिग भी दी. इस ट्रेंनिग में कलेक्ट्रेट भवन और वन विभाग के रेंजर, डिफ्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, पटवारियों और वन समिति के सदस्यों को विशेष ट्रेंनिग दी गई.
इस ट्रेंनिग में बताया गया कि किस तरह से 'वन मित्र' एप ओर पोर्टल काम करेगा, जिसमें वनाधिकार से जुड़े सभी मामले शामिल होंगे. इस एप और पोर्टल पर लॉगिन करके एप और पोर्टल पर जानकारी पहुंचा सकते हैं, जिसके बाद जनपद सीईओ और एसडीएम मामले का निराकरण करेंगे.

'वन मित्र' एप से वनाधिकार से जुड़े मामलों का होगा निपटारा
इससे पहले ग्राम पंचायत स्तर की समितियां मिलकर मामले पर कार्य करती थीं. इसके बाद जनपद स्तर और फिर जिला स्तर पर भेजा जाता था, जिसे निराकरण करने में समय लगता था. टीकमगढ़ वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत एमपी 'वन मित्र' एप ओर पोर्टल का राज्य स्तर पर 30 जुलाई 2019 को लांच किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details