टीकमगढ़। लोकायुक्त सागर की जिले में कार्रवाई लगातार जारी है. इस कार्रवाई के चलते सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने वन विभाग के रक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद वनरक्षक पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए वनरक्षक हुआ रंगे हाथों गिरफ्तार
टीकमगढ़ में वन रक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वन रक्षक के बीट बदलने के एवज में आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी.
वन रक्षक को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त सागर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बीट चेंज करने को लेकर दिनेश अहिरवार से वनरक्षक अनिल मिश्रा रिश्वत की डिमांड कर रहा था. दिनेश अहिरवार निवाड़ी के घुगसा बीट में पदस्थ था. वनरक्षक बीट में रहने के लिए 15 हजार और बीट बदलवाने के लिए 30 हजार की मांग कर रहा था.
इससे परेशान होकर फरियादी दिनेश अहिरवार ने वन रक्षक की शिकायत लोकायुक्त सागर से की. शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने दिनेश मिश्रा की पैसे मांगने की वाइस रिकॉर्ड चेक की और योजना बनाकर आरोपी के सरकारी निवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई लोकायुक्त राजेश खेड़े की अगुवाई में की गई.