मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए वनरक्षक हुआ रंगे हाथों गिरफ्तार

टीकमगढ़ में वन रक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वन रक्षक के बीट बदलने के एवज में आरोपी ने रिश्वत की  मांग की थी.

By

Published : Sep 25, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 10:47 PM IST

रिश्वत लेते हुए वन रक्षक गिरफ्तार

टीकमगढ़। लोकायुक्त सागर की जिले में कार्रवाई लगातार जारी है. इस कार्रवाई के चलते सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने वन विभाग के रक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद वनरक्षक पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

रिश्वत लेते हुए वन रक्षक गिरफ्तार


वन रक्षक को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त सागर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बीट चेंज करने को लेकर दिनेश अहिरवार से वनरक्षक अनिल मिश्रा रिश्वत की डिमांड कर रहा था. दिनेश अहिरवार निवाड़ी के घुगसा बीट में पदस्थ था. वनरक्षक बीट में रहने के लिए 15 हजार और बीट बदलवाने के लिए 30 हजार की मांग कर रहा था.


इससे परेशान होकर फरियादी दिनेश अहिरवार ने वन रक्षक की शिकायत लोकायुक्त सागर से की. शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने दिनेश मिश्रा की पैसे मांगने की वाइस रिकॉर्ड चेक की और योजना बनाकर आरोपी के सरकारी निवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई लोकायुक्त राजेश खेड़े की अगुवाई में की गई.

Last Updated : Sep 25, 2019, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details