मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर खेत में लगाई आग, किसान परेशान - tikamgarh

टीकमगढ़ में 15 सालों से वन भूमि पर खेती कर रहे आदिवासियों के खेत में अतिक्रमण हटाने के नाम पर वन विभाग ने आग लगा दी, जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.

वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर खेत में लगाई आग

By

Published : Nov 9, 2019, 7:12 PM IST

टीकमगढ़। बल्देवगढ़ वनक्षेत्र अंतर्गत चंदुली गांव 15 सालों से वन भूमि पर खेती कर रहे आदिवासियों के अतिक्रमण को वन विभाग ने हटा दिया है. विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए आग लगा दी. विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में गुस्सा है.

वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर खेत में लगाई आग
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार आदिवासियों को जमीन का पट्टा दे रही है, जिसमें किसी सबूत की जरूरत नहीं होगी. चंदुली में अतिक्रमण हटाने पहुंची वनविभाग की टीम ने किसानों की बाड़ में आग लगा दी. वहीं खेत में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन वन विभाग ने फायर ब्रिगेड की टीम को वापस लौटा दिया. आदिवासियों का कहना है कि वह 15 सालों से वहां रह रहे हैं और वह वन विभाग की इस कार्रवाई की शिकायत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details