टीकमगढ़। कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के चलते गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मंदिर कुंडेश्वर के ट्रस्ट द्वारा गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के लिए खाना खिलाने की पहल शुरू की गई है.
कुंडेश्वर मंदिर में 500 से अधिक गरीबों को हर दिन मिल रहा खाना, भोजन का नाम दिया गया महाप्रसाद - टीकमगढ़ न्यूज
कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के चलते गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में मंदिर कुंडेश्वर के ट्रस्ट द्वारा गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के लिए खाना खिलाने की पहल शुरू की गई है.
कोरोना महामारी
बता दें कि शिवमंदिर कुंडेश्वर इन दिनों प्रतिदिन 500 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है. और इस भोजन का नाम महाप्रसाद दिया गया है. रोजाना सुबह 9 बजे ये भोजन तैयार करके पुलिस प्रशासन को सौंप दिया जाता है. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम द्वारा आदिवासी बस्तियों भोजन बांटा जाता है.
वहीं इस भोजन को बनाने के लिए 24 से अधिक लोग लगे रहते हैं. मंदिर ट्रस्ट के द्वारा महाप्रसाद में 8 पूरी, नमकीन,अचार रखकर डिब्बों को पैक किया जाता है.