मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों को परिवहन विभाग की सौगात, बसों में पांच सीटें आरक्षित करने का लिया फैसला

परिवहन विभाग ने दिव्यांगों के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है. यात्री बस में दिव्यांगों के लिए पांच-पांच सीट आरक्षित करने का फैसला लिया गया है.

divyaang

By

Published : Feb 28, 2019, 10:07 AM IST

टीकमगढ़। जिले में परिवहन विभाग ने दिव्यांगों के लिए यात्री बसों में पांच-पांच सीटे आरक्षित करने का फैसला किया गया है और जल्द ही आदेश जारी किया जायेगा.दिव्यांगों को अब जिले से बाहर जाने और आने बाली सभी यात्री बसों में पांच-पांच सीट आरक्षित हो इसके लिए पिरवहन विभाग आदेश जारी करेंगा. जिले की सभी 70 बसों पर जिला परिवहन विभाग द्वारा लिखवाया भी जा रहा है कि प्रत्येक बस में दिव्यांगों को यात्रा करने के दौरान 5 सीटे आरक्षित होगी. दिव्यांगों को बसों में सफर करने में बड़ी मुसीबत होती थी. जिसका असप उनके मनोबल पर भी पड़ता था, लेकिन अब दिव्यांगों के लिए खुशी की बात ये है कि, अगर बस में कोई भी दिव्यांग यात्रा कर रहा है तो उसे आरक्षित सीट आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो परिवहन विभाग द्वारा बस चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी.

परिवहन विभाग की सौगात

वहीं जिला परिवहन अधिकारी बिमलेश गुप्ता का कहना है कि यह नई व्यवस्था दिव्यांगों के लिए प्रदेश परिवहन के निर्देश पर लागू की जा रही है. जिसमे प्रत्येक बस में दिव्यांगों की परेशानी दूर करने के लिए पांच सीट आरक्षित की जा रही हैं. जिले के सभी बस चालकों को निर्देशित किया गया है. 1 मार्च से यह व्यवस्था लागू होगी और दिव्यांगों को बसों में चढ़ने और उतरने के लिए हैंडल और रैम्प भी बनवाये गये हैं, ताकि बस में चढ़ने उतरने के दौरान परेशानी न हो. वहीं इस व्यवस्था को लेकर दिव्यांगों ने खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details