टीकमगढ़।जिले में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है और जिला प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे हैं क्योंकि जिले में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नही था.
टीकमगढ़ में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, लोगों में दहशत - पुलिस अमला और स्वास्थ्य विभाग
कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है और जिला प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे क्योंकि जिले में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नही था
अभी तक 124 लोगों की जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से अभी तक 60 मरीजों की जांच रिपोर्ट लैब से आ चुकी है जिसमें सभी लोग निगेटिव पाए गए थे. लेकिन दूसरी जांच रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन और जिले के लोगो की नींद उड़ गई और लोग चिंता में पड़ गए कि अभी तक जिला कोरोना से मुक्त था, लेकिन अब यंहा भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है.
पुलिस अमला और स्वास्थ्य विभाग लमेरा गांव पहुंच गया. पूरे गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. जिसमें 3 गांव प्रभावित हुए और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. दर्जनों की संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्य अमला PPE किट पहनकर गांव में डोर- टू- डोर सर्वे करने के लिए तैनात किए गए हैं.