मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने लगाई पेंटिंग गैलरी, पर्यटक हुए कला के दीवाने - ऐतिहासिक नगरी ओरछा

टीकमगढ़ में कला, संस्कृति और ऐतिहासिक नगरी ओरछा में दिल्ली से आई मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही पेंटिंग गैलरी भी लगाई.

tikamgarh news,tikamgarh news, बलिष्ठ जिंदल ने लगाई पेंटिंग गैलेरी, पर्यटक हुए कला के दीवाने, ऐतिहासिक नगरी ओरछा, पेंटिंग गैलरी
मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने लगाई पेंटिंग गैलेरी

By

Published : Nov 28, 2019, 12:04 AM IST

टीकमगढ़- दिल्ली से आई मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने आज टीकमगढ़ जिले के ओरछा में अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही पेंटिंग गैलरी भी लगाई. जिंदल की पेंटिंग बनाने की कला भी अनोखी है. आम तौर पर पेंटिंग में ब्रश का उपयोग किया जाता है पर जिंदल किचन में उपयोग होने वाली चाकू से कैनवास पर पेंटिंग बनती है. वो अपनी पेंटिंग में ब्रश का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करती हैं .

मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने लगाई पेंटिंग गैलेरी


आपको बता दें कि बलिष्ठ जिंदल करीब 25 साल से इस तरह की पेंटिंग कर रही है और देश विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन कर देश को सम्मान दिला चुकी है. वहीं अमर महल के संचालक श्री नितेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस तरह के कलाकारों का ओरछा जैसी ऐतिहासिक नगरी में आना एक सौभाग्य की बात है.कला एवं संस्कृति के लिए ओरछा पूरे विश्व में मशहूर है इसी कारण से जिंदल की कला भी एक अनोखी मिसाल है. बाहर से आए पर्यटकों ने पेंटिंग गैलेरी का भ्रमण किया और कला की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details