टीकमगढ़। जिला जेल में कैदी की मौत के बाद बवाल मच गया. कैदी के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया, जिससे करीब 3 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
रिहाई से पहले कैदी की मौत, बलात्कार के आरोप में जेल में था बंद - एसडीएम मनोज प्रजापति
टीकमगढ़ जेल में एक कैदी की मौत हो गई, बलात्कार के आरोप में जेल में बंद कैदी की जमानत हो चुकी थी, लेकिन रिहाई से ठीक पहले उसकी मौत हो गयी, जिस पर परिजनों ने खूब हंगामा किया और जेल प्रबंधन पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है.
जेल में जिस कैदी की मौत हुई है, वह खरगापुर थाना क्षेत्र के केलपुरा गांव का रहने वाला था. जो दो महीने पहले बलात्कार के मामले में जेल गया था और उसकी जमानत भी हो चुकी थी, पर देर रात उसकी मौत हो गई. इस मामले में जेल सुपरिंटेंडेन्ट का कहना है कि वह ठीक था, अचानक से रात में उसे हिचकियां आनी शुरु हुई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा शुरु कर दिया.
मृतक के परिजनों का हंगामा देख टीकमगढ़ एसडीएम मनोज प्रजापति और तहसीलदार अनिल तलैया मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीएम का कहना है कि इस घटना की कोर्ट से मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी, ताकि पता चल सके कि कैदी की मौत कैसे हुई. एसडीएम ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.