मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी, मामला दर्ज - विधायक की फर्जी फेसबुक आईडी

निवाड़ी से बीजेपी विधायक अनिल जैन के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग की जा रही है, जिसकी जानकारी लगते ही विधायक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Fake Facebook ID of MLA anil jain created
विधायक के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी

By

Published : Aug 9, 2020, 4:33 PM IST

निवाड़ी।निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अनिल जैन के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को मैसेज किया जा रहा है. साथ ही पैसों की मांग की जा रही है, जिसकी जानकारी लगते ही विधायक ने कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है.

आधुनिक दौर में सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ गया है, जहां अब लगभग सभी लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं. इस माध्यम से कई लोग फर्जी तरीके से आईडी बना कर ठगी भी करते हैं. ऐसा ही ताजा मामला निवाड़ी से आया है, जहां अज्ञात व्यक्ति ने निवाड़ी विधायक अनिल जैन के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को मैसेज भेजा, जिसमें एक पेटीएम अकाउंट नंबर दिया गया है, जैसे ही इसकी जानकारी विधायक अनिल जैन को लगी, उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी आईडी से आए मैसेज पर लोगों को ध्यान नहीं देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details