टीकमगढ़। मध्यप्रदेश सरकार भले ही जन-जन को आसानी से स्वास्थ सुविधायें मुहैया कराने के दावे करे, लेकिन हकीकत से इसका दूर-दूर तक वास्ता नहीं है. जिला अस्पताल में मरीजों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रचंड गर्मी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जबकि प्रशासन अस्पताल में मरीजों के लिए कूलर-पंखे तक नहीं लगवा पा रहा है. डॉक्टर भी तय समय पर नहीं मिलते. जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है.
'मरीजों से अधिक बीमार जिला अस्पताल, तय समय पर भी नहीं मिलते डॉक्टर' - Facilities not available in district hospital in tikamgarh
डॉक्टरों को दिखाने गये मरीजों का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन के नए आदेश के मुताबिक तय समय पर डॉक्टर अस्पताल में मौजूद रहेंगे, पर डॉक्टर ज्यादातर समय गायब रहते हैं. इस मामले पर जिला अस्पताल के डॉक्टर से बात करने की कोशिश की गयी तो सभी कन्नी काट गये. सुविधाओं से महरूम मरीज
आलम ये है कि बच्चा वार्ड में 25 बेड के लिए सिर्फ एक कूलर लगा है. जिससे उपचार के लिए आये बच्चे और बीमार हो जाते हैं, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है. तीमारदारों का आरोप है कि भीषण गर्मी में मरीज को लेकर अस्पताल आते हैं, पर डॉक्टर इत्तेफाक से ही मिलते हैं, जिसके चलते लंबा इंतजार करना पड़ता है या तो निजी अस्पताल जाना पड़ जाता है.
डॉक्टरों को दिखाने गये मरीजों का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन के नए आदेश के मुताबिक तय समय पर डॉक्टर अस्पताल में मौजूद रहेंगे, पर डॉक्टर ज्यादातर समय गायब रहते हैं. इस मामले पर जिला अस्पताल के डॉक्टर से बात करने की कोशिश की गयी तो सभी कन्नी काट गये.