मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: पर्यटन स्वच्छता अभियान के तहत आबकारी मंत्री ने लगाई झाड़ू, घाट पर की सफाई

पर्यटन के स्वच्छता अभियान के दौरान आबकारी एवं वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह ने झाड़ू से घाटों की सफाई की. उनके साथ तमाम अधिकारी व अन्य लोग भी मौजूद रहे.

स्वच्छता अभियान के तहत आबकारी मंत्री ने लगाई झाड़ू

By

Published : Oct 24, 2019, 11:50 PM IST

टीकमगढ़। प्रदेश के आबकारी एवं वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह ने मध्यप्रदेश पर्यटन के स्वच्छता अभियान के दौरान अपने अमले के साथ नदी किनारे झाड़ू लेकर सफाई की. इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, मध्यप्रदेश के ओरछा प्रबंधक संजय मल्होत्रा, पुरातत्व विभाग के अधिकारी घनश्याम, तहसीलदार रोहित वर्मा और जिले के कई लोग साथ में घाटों की सफाई करते नजर आए.

स्वच्छता अभियान के तहत आबकारी मंत्री ने लगाई झाड़ू

मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि ओरछा पर्यटन उद्योग के विकास के लिए राज्य स्तर पर कई तैयारियां की जा रही हैं. मंत्री ने कहा कि किसी भी जगह का विकास तभी संभव है, जब वह जगह साफ सुथरी हो. मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया है कि अपने सामर्थ्य अनुसार जब भी समय मिले तो जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details