मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू हुई माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं, शिवराज सिंह ने दी शुभकामनाएं - माध्यमिक शिक्षा मंडल

प्रदेश में माशिमं की बोर्ड परिक्षाएं आज से शुरू हो चुकी हैं. टीकमगढ़ में भी इन परीक्षाओं के लिए 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 8 केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

exam of the Board of Secondary Education started today
आज शुरू हुई माशिम की बोर्ड परिक्षाएं

By

Published : Mar 2, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:02 AM IST

टीकमगढ़।माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो चुकी हैं. टीकमगढ़ में भी इन परीक्षाओं के लिए 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 8 केंद्रो को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

आज शुरू हुई माशिम की बोर्ड परिक्षाएं

सभी बच्चों को परीक्षा हॉल के बाहर चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. जिले में कक्षा 10वीं के 21,535 रेगुलर और 3,621 प्राइवेट, वहीं कक्षा 12वीं के 12,967 रेगुलर और 2,332 प्राइवेट छात्र शामिल हो रहे हैं. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे का है. बच्चों को 8:30 बजे तक परीक्षा सेंटर पर उपस्थित होना होगा.

शिवराज सिंह ने दी शुभकामनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर परीक्षाओं में शामिल हो रहे बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि मेरे प्यारे बच्चों आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल की तुम्हारी 12वीं और कल से 10वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं, शांत और एकाग्रचित्त होकर परीक्षा दो, निश्चय ही सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी. मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ है.

नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम

टीकमगढ़ जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच 64 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से 8 परीक्षा सेंटर को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. कलेक्टर के निर्देश पर परीक्षा सेंटर से 100 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू की गई है, साथ ही परीक्षा हॉल के 100 मीटर की दूरी पर मोबाइल भी प्रतिबंधित किया गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details