टीकमगढ़। जिले में आज विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर समाज कल्याण विभाग ने एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें दिव्यांगों की क्षमता और सामर्थ्य प्रदर्शन के तहत हर प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों ने नुक्कड़ नाटक कर शासन की योजनाओं के बारे में बताया और इन सभी दिव्यांगों ने स्वागत गीत भी गाया. जहां लोगों ने तालियां बजाकर सभी दिव्यांगों का हौसला भी बढ़ाया.
विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन, बढ़ाया गया हौसला
टीकमगढ़ जिले में आज विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर सौरभ सुमन मौजूद रहे. उन्होंने दिव्यांगों का हौसला बढ़ाया गया.
दिव्यांगों का बढ़ाया गया हौसला
वहीं विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर सौरभ सुमन रहे, उन्होंने कहा की समाज को दिव्यांगों का सहयोग करना चाहिए. दिव्यांगों ने ये सिद्ध कर दिया है कि ये कमजोर नहीं है और न किसी से कम हैं. इस दौरान आज 7 दिव्यांगों को स्वरोजगार योजना के तहत दो-दो लाख के ऋण मंजूर कर उन्हें कलेक्टर ने चेक दिए. साथ ही बसों में सफर करने वाले दिव्यांगों को 50 प्रतिशत छूट के पास भी दिए.
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हर्षिल पंचोली सहित दर्जनों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारी और दिव्यांगो के परिजन शामिल रहें.