टीकमगढ़।जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को लेकर काफी समय से सस्पेंस बरकरार था. जिले में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का पेंच फंसा हुआ था. जिसमें अभिषेक खरे और अनुराग वर्मा के नाम चर्चा में थे. लेकिन इस बार संगठन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिपाही अमित नूना पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीकमगढ़ जिले का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि अमित का नाम पैनल में भी नहीं था. अमित नूना को टीकमगढ़ जिले की कमान सौंपी गई है. यह 20 साल से निरंतर संघ के सिपाही के रूप में काम करते आ रहे हैं. यह एक निर्विवाद युवा और ऊर्जावान नेता के रूप में जाने जाते हैं.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने टीकमगढ़ जिले का जिला अध्यक्ष अमित नुना को बनाया है. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से इनसे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में सामूहिक निर्णय लिए जाते हैं. मुझे संगठन ने इस लायक समझा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं एक बहुत ही छोटा सा कार्यकर्ता हूं और मुझे जिले के सभी विधायकों की सहमति और प्रदेश के सभी संगठन के लोगों की सहमति से मौका दिया गया है. मैं सभी के भरोसे पर खरा उतरूंगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी हित और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा.