टीकमगढ़। कोरोना वायरस का असर अब देवस्थानों पर भी नजर आने लगा है. देश में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रामराजा मंदिर को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया. जहां 17 मार्च से 31 मार्च तक दर्शनार्थियों के लिए रामराजा मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया गया है.
रामराजा के दरबार पर कोरोना का असर, मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रामराजा मंदिर में 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
एसडीएम वंदना राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रामराजा मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं 2 अप्रैल को राम नवमीं है, जिसके चलते 31 मार्च के बाद बैठक करके निर्णय लिया जाएगा कि मंदिर में लोगों को प्रवेश देना है या नहीं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को कोरोना को लेकर सभी तरह के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए. जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं और मॉकड्रिल भी कराई जा रही है.
वहीं कोरोना वायरस के खतरे के चलते जिले में सभी तरह के सरकारी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. जिनमें जनसुनवाई और आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों के स्थगित होने सूचना भी सभी को दे दी गई है.