मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुंडेश्वर धाम शिवमंदिर के गर्भगृह में प्रवेश शुरू, भक्त में खुशी - Kundeshwar Dham

टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर धाम के शिवमंदिर के गर्भगृह में आज से प्रवेश शुरू कर दिया गया है, इसके पहले कोरोना के चलते मंदिर के गर्भगृह में किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी.

Tikamgarh
शिवमंदिर के गर्भगृह में प्रवेश शुरू

By

Published : Feb 20, 2021, 7:40 PM IST

टीकमगढ़। जिले का विश्व प्रसिद्ध कुंडेश्वर धाम का शिवमंदिर में अब गर्भगृह को भक्तों के लिए खोल दिया गया है, जिससे भक्तों में काफी खुशी और उत्साह देखा जा रहा है. गर्भगृह में आज से प्रवेश के बाद भक्त अपने भगवान को नजदीक से स्पर्श कर उनका जलाभिषेक करने के लिए उत्साहित है.

कोरोना की वजह से बंद था मंदिर

कोरोना काल के चलते यह शिवमंदिर बंद कर दिया गया था और मार्च 2020 में मंदिर में पूरी तरह से तालाबंदी कर दी गई थी और पूजा पाठ पूरी तरह से प्रतिबंधित था..गौरतलब है कि यहां पूरे देश से लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं. इसी वजह सें मंदिर बंद किया गया था. वहीं अभी कुछ दिनों पहले मंदिर को खोल दिया गया था, लेकिन गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश बंद था. लेकिन भक्तों की मांग पर इस मंदिर के गर्भगृह को खोला गया और अब लोग गर्भगृह के अंदर जाकर भगवान की पूजा पाठ और अभिषेक कर सकते है.

महाकाल परिसर में मौजूद दूसरे मंदिरों के खोले गए पट, दिखी पहले जैसी रौनक

लोगों का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी है कि अब वे मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर सकते है और अपने भगवान का अभिषेक और दर्श पास से कर सकते है. वहीं मन्दिर के पुजारी और प्रबंधक का कहना है कि अब मन्दिर खुलने से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा और लोग सुबह से ही पूजा पाठ करने में जुटे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details