टीकमगढ़। मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर टीकमगढ़ जिले में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया. आयोजन में 2500 युवाओं ने पंजीयन कराया था. बता दें कि जिले में इंदौर, गुजरात, गजियावाद, हरियाणा, गुड़गांव,राजस्थान,भोपाल सहीत तमाम जगहों से टेकटाइल्स, ऑटो पार्ट्स, सिक्योरटी गार्ड्स मोबाइल्स, शहीत तमाम कम्पनियां टीकमगढ़ के आईटी केम्पस पहुंची. इंटरव्यू के बाद कम्पनियों ने तकरीबन 1000 से अधिक युवाओं का चयन किया. युवाओं को पहले चयनित कम्पनियों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी.
रोजगार मेले का आयोजन, हज़ारों युवाओं को मिली नौकरी
जिले में आज विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें तमाम राज्यों से आई 15 प्रायवेट कम्पनियों ने बेरोजगारों लोगों का इंटव्यू कर चयनित किया. जिले के तकरीबन एक हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया.
टीकमगढ जिले के तकरीबन एक हजार युवाओ को रोजगार रोज़गार दिया गया.
टीकमगढ़ जिले में आयोजित किये गए इस रोजगार मेले में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी, जिला पंचायत सीईओ मालवीय सहीत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया.