टीकमगढ़।इस नोवल कोरोना वायरस को महामारी के रूप में विश्व स्वाथ्य संगठन ने घोषित किया है. वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. इससे बचाव के लिए जिला जेल में बंद 250 कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क तैयार कर रहे हैं.
जेल में कोरोना से बचाव के लिए बनाए जा रहे मास्क, स्वच्छता का भी पूरा रखा जा रहा ध्यान - tikamgarh news
कोरोना वायरस के चलते टीकमगढ़ जेल में बंद 250 कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनसे मास्क बनवाए जा रहे हैं और कैदी यही मास्क लगा रहे हैं.
मास्क बनाने के लिए 5 कैदियों की ड्यूटी लगाई गई है. जेल में बंद कैदियों का कहना है कि मास्क लगाने से अच्छा लगता और कोरोना से सुरक्षा रहती इसलिए जेलर के निर्देश पर मास्क बनाकर लगा रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सका.
कैदियों ने बताया कि मास्क सूती कपड़े से बनाए जा रहे हैं जिससे कैदियों को सांस लेने में भी समस्या न हो. वहीं जेल हर बेरक के बाहर सेनिटाइजर और साबुन रखे ताकि सभी कैदी किसी भी चीज को छूने के बाद हाथ धो सकें. जेल में स्वछता का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.