टीकमगढ़।टीकमगढ़-छतरपुर हाइवे पर एक नाबालिग लड़का हरवल लोधी ट्रैक्टर को तेज गति से दौड़ाकर खेत पर जा रहा था. तभी अचानक बैलेंस बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चला रहा युवक घायल हो गया. ये हादसा जनकपुर गांव के पास ओवरटेक करते वक्त हुआ है. हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली सहित रोड के नीचे एक खाई में जा गिरे. ट्रैक्टर में बैठके चार युवक बाल-बाल बच गए हैं, जबकि चालक का पैर फैक्चर होग या है. घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल, बाल-बाल बचे चार युवक - 108 एंबुलेंस
एक युवक को तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाना मंहगा पड़ गया. ट्रैक्टर सड़क से नीचे उतरकर एक खाई में जा गिर गया. हादसे में चालक बुरी तरह घायल हुआ है, जबकि चार युवक बाल-बाल बचे हैं.
ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल
लापरवाही करने पर लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है, वहीं इस ट्रैक्टर पर बेठे संजीव ने बताया कि ट्रैक्टर काफी तेज गति से चलाया जा रहा था, जिस वजह से ट्रैक्टर पलट गया है. फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है.
Last Updated : Sep 3, 2020, 9:40 PM IST