टीकमगढ़। टीकमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीते पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक को 17वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. खटीक लगातार सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. बिजावर पहुंचे वीरेंद्र खटीक का लोगों ने जमकर स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, संसदीय क्षेत्र के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.
वीरेंद्र खटीक को 17वीं लोकसभा में बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, बिजावर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत - डॉ वीरेंद्र खटीक बने 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर
लगातार सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीते डॉ. वीरेंद्र खटीक को 17वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. बिजावर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र खटीक का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी.
वीरेंद्र खटीक ने कहा कि मुझे इस बात का पता बिजावर में ही चला था कि आपको प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. जिसके लिए में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करुंगा.
बिजावर में वीरेंद्र खटीक को 17 वीं लोकसभा में जैसे ही प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की बात पता चली उनके समर्थकों में खुशी क लहर दौड़ गई. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर में उनका तुलादान किया. वीरेंद्र खटीक चुनाव में जीत के बाद अपने कार्यकर्ताओं का आभार जताने बिजावर पहुंचे हुए थे.