मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला जेल का डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव, सागर के कोविड केयर हॉस्पिटल में इलाज जारी - टीकमगढ़ जेल के कैदी क्वॉरेंटाइन

टीकमगढ़ जेल का एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसे कोविड केयर हॉस्पिटल सागर रेफर किया गया है. डॉक्टर के संपर्क में आने वाले कैदियों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

District jail
जिला जेल

By

Published : Jun 5, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:54 PM IST

टीकमगढ़। जिला जेल में पदस्थ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है. मामले की जानकारी लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया. डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी. दरअसल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अभी तक मजदूर, छात्र और नर्स ही कोरोना की चपेट में आए थे. जिले में यह पहला मामला है, जब डॉक्टर भी इस वायरस से नहीं बच पाया है. यह डॉक्टर मार्च से जेल में पदस्थ था. यह डॉक्टर दिल्ली से संक्रमित होकर आया है. जेलर ने बताया कि डॉक्टर को ब्रेन ट्यूमर की प्रोब्लम थी, जिसका इलाज कराने वह झांसी गया था.

जिला जेल का डॉक्टर कोरोना संक्रमित

झांसी में डॉक्टर की हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया, जहां दिल्ली के डॉक्टर ने मरीज को ऑपरेशन कराने को कहा, लेकिन मरीज का पहले कोरोना टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट आने पर ब्रेन ट्यूमर का मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला. डॉक्टर ने ऑपरेशन कैंसिल कर मरीज को टीकमगढ़ भेज दिया था. जिला प्रशासन को खबर लगते ही जिले में कोविड हॉस्पिटल नहीं होने की वजह से मरीज को तत्काल सागर के कोविड अस्पताल भेजा गया.

वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी ने सिविल सर्जन डॉक्टर अमित चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सिविल सर्जन को डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पहले ही मिल गई थी, जिसकी जानकारी समय पर नही दी गई थी. फिलहाल संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 25 कैदियों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

Last Updated : Jun 5, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details