टीकमगढ़। जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक ने शिवधाम कुंडेश्वर में लगने वाले मकर संक्रांति के मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सभी ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की बात कही. मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. कुल दो सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, इसके अलावा होमगार्ड्स के जवान में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
मकर संक्रांति के मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम - शिवधाम कुंडेश्वर
टीकमगढ़ के शिवधाम कुंडेश्वर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विशाल मेले का विधायक सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने निरीक्षण किया, साथ ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
![मकर संक्रांति के मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम District administration inspected the huge fair of Makarsankranti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5705148-thumbnail-3x2-img.jpg)
वही लोगों की सुरक्षा को देखते हुए चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया जाएगा. मन्दिर के गर्भगृह में विशेष पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
शिवधाम कुंडेश्वर में नदी के घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेट्स और पानी में रस्से लगाए गए हैं, यदि कोई डूबता है तो उसे रस्सी के सहारे बचाया जा सकें. टीकमगढ़ रोड पर नयागांव के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.