मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्र का पहला दिन आज, मां की भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु

चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मान्यता है कि नवरात्र के नौ दिनों तक माता की भक्ति करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

चैत्र नवरात्र का पहला दिन

By

Published : Apr 6, 2019, 3:28 PM IST

टीकमगढ़/भोपाल। चैत्र नवरात्र का आज पहला दिन है. आज गुड़ी पड़वा का त्योहार है और विक्रम नवसंवत्सर 2076 की शुरुआत भी हो गई है. नवरात्र के पावन मौके पर देवी मंदिरों को खासतौर से सजाया गया है. आज सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.

चैत्र नवरात्र का पहला दिन

टीकमगढ़ में देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
चैत्र नवरात्र शुरू होने से देवी मंदिरों की रौनक बढ़ गई है. भक्त माता की पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं. मान्यता है कि नवरात्र में माता को जल चढ़ाने से मां प्रसन्न होती हैं. आज छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में कलश लिए माता की सेवा करते हुए नजर आए. माना जाता है कि नवरात्र के नौ दिनों तक माता की भक्ति करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

नवरात्र के समय विशाल धार्मिक आयोजन सम्पन्न किए जाते हैं. इस समय का मुहूर्त काफी शुभ माना जाता है. नवरात्र के दौरान माता को 9 दिनों तक अलग-अलग तरह के भोग लगाए जाते हैं, जिसमें मिष्ठान्न और फल-फूल शामिल रहते हैं. साथ ही हर बार की तरह मां दुर्गा का पारंपरिक श्रृंगार किया जाता है.

भोपाल में देवी मंदिरों में घट स्थापना
राजधानी भोपाल में भी चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों और घरों में घट स्थापना की गई और अखण्ड ज्योति जलाई गई, जो पूरे 9 दिनों तक रहेगी. आज के दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की खास पूजा की जाती है. पंडितों के मुताबिक इस बार नवरात्र के दौरान कई शुभ संकेत बन रहे हैं, जो भक्तों के लिए फलदायक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details