टीकमगढ़।जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिलेवासियों में डर समाया हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूल-कॉलेजों में जनरल प्रमोशन की घोषणा कर दी है. इसी कड़ी में D.Ed के छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे और जनरल प्रमोशन की मांग करते हुए विरोध कर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कलेक्ट्रेट पहुंचे D.Ed के छात्रों ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने उच्चस्तरीय परीक्षायें जैसे CBSE , NEET, B.Sc, B.A, B.Com और हाई स्कूल समेत कई परीक्षाओं को निरस्त कर उनको जनरल प्रमोशन दिया है, इसी तरह हमें भी जनरल प्रमोशन चाहिए. हमें जबरन मौत के मुंह में न धकेला जाए. लॉकडाउन के कारण संस्थान भी बंद हैं और ऑनलाइन क्लासेस भी नहीं हो रही हैं. ये सब ध्यान में रखते हुए हमें जनरल प्रमोशन दिया जाए.