टीकमगढ़। जिले के पृथ्वीपुर सिमरा गांव में तीन दिवसीय दधिखाना महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बृज की फूलों की होली और मयूर नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत किया.
टीकमगढ़: धूमधाम से मनाया गया दधिखाना महोत्सव, फूलों की होली और मयूर नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र - सिमरा गांव
टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर सिमरा गांव में 11 सालों से आयोजित तीन दिवसीय दधिखाना महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मंदिर के महंत बैधेही बल्लभ शरण जी महाराज ने भी हिस्सा लिया और साथ ही अंतिम दिन मुंबई के कलाकारों ने बृज की फूलों की होली, मयूर नृत्य का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया. वहीं इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता और अखाड़े का भी आयोजन किया गया. पिछले कई सालों से इसी तरह जिले के सिमरा गांव में हिंगलाज माता मंदिर प्रांगढ़ में दधिखाना महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है.
कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता अनिल पांडे ने बताया कि यह महोत्सव लगातार 11 सालों से चलता आ रहा है. जिसमें ग्रामिणों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने में मदद मिलती है.