टीकमगढ़। बैशा गांव में दबंग अर्जुन लोधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण दयाराम रैकवार और उसके परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंगों ने ग्रामीण दयाराम का घर भी जला दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है.
घर के सामने शराब बेचने से मना करने पर दबंगों ने ग्रामीण को जमकर पीटा, घर में लगाई आग - Tikamgarh
टीकमगढ़ में बैशा गांव में दबंगों ने ग्रामीण की पिटाई कर उसका घर जला दिया.
दरअसल सिजोरा गांव के दयाराम रैकवार की बेटी की शादी थी. शादी के वक्त ही अर्जुन लोधी अपने साथियों के घर में आ धमका. घर के सामने शराब बेचने लगा, जब दयाराम ने इसका विरोध किया, तो उसने अपने साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी. साथ ही दबंगों ने दयाराम का घर भी जला दिया. जिससे दयाराम को काफी नुकसान हो गया.
दयाराम ने घटना की शिकायत खरगापुर पुलिस थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड भेजकर घर की आग बुझाई. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी के सामने न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना पीड़ित की शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.