टीकमगढ़। कोविड-19 के बढ़ते ग्राफ से टीकमगढ़ जिला काफी प्रभावित हो रहा और लगातार पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने से लोग और जिला प्रशासन काफी परेशान हैं. जिले में अभी तक कोरोना के 55 मामले सामने आए हैं, इनमें सबसे ज्यादा 30 केस टीकमगढ़ शहर में नगर पालिका इलाके में पाए गए हैं. कॉन्टेक्ट रेसिंग को कम करने के लिए कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने टीकमगढ़ नगर पालिका इलाके में धारा 144 लगाकर टोटल लॉकडाउन कर दिया है, साथ ही शहर के सभी बाजारों, होटल, रेस्टहाउस और प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है.
टीकमगढ़ में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार के सुबह 5 बजे तक के लिए लगाया गया है, जिससे लोगों का लगातार दो दिन और दो रात तक किसी से भी कॉन्टेक्ट नहीं होगा, ऐसा करना कोरोना संक्रमण को कम करने में मददगार होगा. प्रशासन का कहना है, जब लगातार 48 घंटे तक इस वायरस का किसी से संपर्क नहीं होगा तो यह निश्चित रूप से कमजोर होकर अपने आप नष्ट हो जाएगा और यह लोगों को अपने संक्रमण का शिकार नहीं बना पाएगा.
इसके चलते शहर में पूरा बाजार कल रात से ही बंद रहा और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे, घरों से वही लोग निकले जिन्हें जरूरी काम था. शहर में पुलिस की टीमें भी लगातार लोगों पर नजर बनाए हुए है और बेवजह घर से बाहर घूमते पाए जाने लोगों को सख्ती से अपने-अपने घरों को भेजा जा रहा है. इस दौरान शहर से बाहर सभी रोड जैसे ललितपुर मार्ग, सागर मार्ग, झांसी मार्ग, मोहनगढ़ मार्ग, छतरपुर मार्ग, बानपुर मार्ग सहित 7 जगहों पर पुलिस नाके बनाए गए.
इस दौरान आज शनिवार को भी कर्फ्यू में सफलता को पूर्वक लागू रखने को लेकर 123 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, यह कर्फ्यू कल भी जारी रहेगा और सोमवार सुबह 6 बजे खुलेगा. टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि सभी लोग इस बंद में सहयोग करें और सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें, उन्होंने अपील की है कि बहुत जरूरी काम होने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही प्रशासन द्वारा जारी सभी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें.