टीकमगढ़। करीब एक साल पहले दहेज के लिए तोड़े गए रिश्ते का मामला पुलिस ने अब तक नहीं सुलझाया है. 2 लाख रूपए की मांग को पूरा ना कर पाने के कारण CRPF के जवान लड़के ने शादी तोड़ दी थी. जिसके बाद लड़की वालों ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट में भी दर्ज कराई थी. लेकिन अब तक लड़केवालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. और तो और लड़के वाले लड़की पक्ष को धमकी दे रहे हैं.
ये है पूरा मामला
मामला जिले के नुना गांव का है. जहां के भगवानदास अहिरवार की बेटी की शादी, खडारी गांव के जितेंद्र अहिरवार से तय हुई थी. जितेंद्र CRPF जवान है. और फिलहाल सुकमा में पोस्टेड है. करीब एक साल पहले शादी तय होने के बाद लड़की के पिता ने टीके के नाम पर 35 हजार रूपए, कपड़े और भी सामान दिए थे. साथ ही जल्द ही शादी होना तय किया था. लेकिन कुछ दिनों बाद लड़के और माता-पिता ने दो लाख रुपए की मांग कर दी और कहा कि अगर दो लाख रुपए नहीं दिए तो ये शादी नहीं होगी.
ये भी पढे़ं - दहेज के लिए नवविवाहिता को जलाकर मारने का आरोप, न्याय की गुहार लेकर पहुंचे परिजन