टीकमगढ़। मुख्यमंत्री कमलनाथ पूरे प्रदेश में गौशालाओं का निर्माण करवा रहे हैं. वहीं कई जगहों पर संचालकों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते गायों की दुर्दशा हो रही है. जिले में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित पशु प्रजजन प्रक्षेत्र मिनोरा फॉर्म पर गायें भूखी मरने की कगार पर हैं. यहां गायों के दाना पानी के करीब 40 लाख रूपए सालाना आते हैं, बावजूद इसके गायों को भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है.
दरअसल जिले के शासकीय पशु प्रजजन प्रक्षेत्र मिनोरा फॉर्म को पशुपालन विभाग संचालित करता है. यहां पर हरियाणवी नस्ल के पशु भी हैं. साथ ही नस्ल सुधारने का कार्य फॉर्म पर किया जाता है. जिसे लेकर हर साल शासन 22 लाख कीमती 1277 मैट्रिक टन फीड दाना यहां देती है. वहीं 6 लाख रुपया का भूसा और 5 लाख रुपया का सूखा चारा खरीदा जाता है. पशुओं को भरपेट भोजन मिल सके इसके लिए 20 किलो हरा चारा, 2 किलो फीड, 5 किलो भूसा और 5 किलो सूखा चारा हर रोज गायों को देने का प्रावधान है, इसके बाद भी पशु भूखे मरने की कगार पर है.