टीकमगढ़। जिले में सरकारी निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. जिला और जनपद पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों की बंदरबांट हो रही है. अधिकारियों की लापरवाही का दंश ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. कमीशन के चक्कर मे सारे निर्माण कार्य घटिया किए जा रहे हैं, जो ज्यादा समय तक नहीं चलते हैं. इसके अलावा लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में भी करप्शन का कहर जारी है. लोगों ने कई बार शिकायत भी की. बावजूद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार, रोड बनाने में भारी अनियमितताएं - टीकमगढ़ में रोड बनाने में भ्रष्टाचार
टीकमगढ़ जिले में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं. लाखों के भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत मिनोरा में देखने को मिला है. जिसमें 14 वित्त योजना के तहत मिनोरा गांव की हरिजन बस्ती में आधा किलोमोटर का सीसी रोड बनाया गया था. इस रोड में काफी घटिया क्वालिटी का माल इस्तेमाल किया गया है.
यह सीसी रोड सामुदायक भवन से पंचायत भवन तक बनाया गया है. बता दें कि ये जिले की पहली रोड है जिसमें नालियां नहीं बनाई गई. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव शोभा राम यादव ने भ्रष्टाचार कर लाखों का घपला किया है.
लोगों का कहना है कि इस रोड को बगैर नालियों के बनाया गया है, जिससे बारिश के मौसम में मकानों में पानी भरेगा, जिसका सीधा असर रहवासियों के मकान पर पड़ेगा. उससे उनकी नींव कमजोर होने की आशंका हैं. लोगों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं जनपद पंचायत के सीईओ ने जांच करने का आश्वासन दिया है.